You are currently viewing PM Internship Scheme 2024: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना। 2024

PM Internship Scheme 2024: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना। 2024

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना भारत सरकार के केंद्रीय योजनाओं में से एक। युवाओं के लिए बहुत ही सुनहरा मौका। क्योंकि इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दे रही हैं। इस स्कीम में उम्मीदवार को 12 महीने तक हर महीने ₹5,000 रूपये भी दिए जायेंगे सरकार ने पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है।

What is PM Internship Scheme 2024: पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को देश के उन युवाओं के लिए समर्पित है जो अपनी शिक्षा पूरी करके नौकरी की तलाश में है उन्हें भारत सरकार की ओर से देश के बहुत चर्चित कंपनियों Tata Motors, Infosys इत्यादि में 1 साल के लिए इंटर्नशिप के तहत रोजगार दिया जाएगा। युवाओं के लिए इस योजना का रजिस्ट्रेशन 12 अक्टूबर से शुरू किया गया है। इसके जरिए चयनित उम्मीदवार ₹5000 की मासिक वजीफा और ₹6000 की एकमुश्त राशि का लाभ उठा पाएंगे। यह इंटर्नशिप आपको कॉर्पोरेट जगत का अनुभव प्रदान करेगा। इस अनुभव के आधार पर आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से कारपोरेट जगत में नौकरी प्राप्त कर सकेंगे।

 

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरुआत।

इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा 2024 बजट पेशी के दौरान की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को कारपोरेट जगत का अनुभव देना है। इस योजना का लाभ केवल वर्तमान समय में शिक्षा पूरी कर रहे उम्मीदवार ही प्राप्त कर सकते हैं। आमतौर पर आईआईटी और आईआईएम से पढ़ने वाले उम्मीदवारों को कारपोरेट जगत में अच्छी नौकरी मिलती है इस वजह से उस संस्था से जुड़े उम्मीदवार इसके लिए आवेदन नहीं करेंगे।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए अभी तक 1,75,000 से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करा दिया है। 3 अक्टूबर को शुरू हुई इस योजना के पहले चरण में उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया नीति निर्माताओं की उम्मीद से बेहतर रही है। सरकार ने दिसंबर तक 1,00,000 उम्मीदवारों को इंटर्नशिप के लिए चुने जाने का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य के आसानी से पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।

पीएम इंटर्नशिप योजना के पात्रता: Eligibility for PM Internship Scheme

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना विशिष्ट लक्ष्यों के साथ शुरू की गई है। योजना के लिए 3 बुनियादी पात्रता मानदंड हैं: आपकी आयु इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि तक 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।इंटर्नशिप के समय आपके पास पूर्णकालिक रोजगार नहीं होना चाहिए।किसी फुल टाइम डिग्री या अन्य कोर्स की शिक्षा ले रहे छात्र इसके लिए पात्र नहीं है हालांकि डिस्टेंस लर्निंग या ऑनलाइन कोर्स करने वाले युवा अप्लाई कर सकते है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: कौन पात्र नहीं है ?: Prime Minister Internship Scheme: Who is not eligible?

  • यदि आप पूर्णकालिक रोजगार या पूर्णकालिक शिक्षा में लगे हुए हैं तो आप आवेदन नहीं कर सकते।
  • यदि आप किसी सरकारी कौशल, प्रशिक्षुता या इंटर्नशिप कार्यक्रम में नामांकित हैं तो आप अपात्र हैं।
  • IIT, IIM, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, IISER, NID या IIIT से स्नातक पात्र नहीं हैं।
  • CA, CMA, CS, MBBS, BDS, MBA, PhD या किसी भी मास्टर डिग्री के धारक अपात्र हैं।
  • वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8 लाख रुपये से अधिक की पारिवारिक आय वाले आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
  • जो लोग NATS या NAPS के तहत प्रशिक्षुता पूरी कर चुके हैं वे आवेदन नहीं कर सकते।
  • कोई भी पारिवारिक सदस्य (स्वयं, माता-पिता, पति/पत्नी) जो स्थायी/नियमित सरकारी कर्मचारी है, आवेदन नहीं कर सकते हैं।

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए पंजीकरण कैसे करें ?: How to Register for PM Internship Scheme ?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पोर्टल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गई है। आप नीचे दिए गए निर्देशों के आधार पर आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जिसके लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। https://pminternship.mca.gov.in
  • इसके बाद होम पेज पर आपको रजिस्टर का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें विभिन्न प्रकार की जानकारी मांगी जाएगी उसे ध्यान पूर्वक भरना है।
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • फार्म में दी गई जानकारी के आधार पर ही कंपनी आपका चयन करेगी।
  • यह फॉर्म बिल्कुल निशुल्क है।

 

Leave a Reply